ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादनिर्माणाधीन दिव्यांग विद्यालय हसनगढ़ का औचक निरीक्षण

निर्माणाधीन दिव्यांग विद्यालय हसनगढ़ का औचक निरीक्षण

एटा/जलेसर। ग्राम हसनगढ़ में निर्माणाधीन दिव्यांग विद्यालय का एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय निर्माण...

निर्माणाधीन दिव्यांग विद्यालय हसनगढ़ का औचक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 20 Feb 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जलेसर। ग्राम हसनगढ़ में निर्माणाधीन दिव्यांग विद्यालय का एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालय निर्माण में धीमी गति पर एडीएम ने ठेकेदार, इंजीनियरों से नाराजगी व्यक्त की।

एडीएम वित्त एवं राजस्व ने ठेकेदार एवं इंजीनियर को निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। एडीएम ने ठेकेदार को निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन का शीघ्र निर्माण कार्य हो जाने पर दिव्यांग लोगों को इसका लाभ मिलेगा। औचक निरीक्षण के समय एसडीएम जलेसर एसपी वर्मा भी साथ में रहें।

एसडीएम जलेसर ने गौ आश्रय केंद्र हसनगढ़ देखा

जलेसर। ब्लॉक के गांव हसनगढ़ में निर्माणाधीन वृहद गौ-आश्रय केंद्र का एसडीएम जलेसर एसपी वर्मा ने पशु पालन विभाग चिकित्सकों के साथ औचक निरीक्षण किया। पाया कि भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बजट के अभाव में बाउंड्रीबॉल अभी तक नहीं हो पायी है। एसडीएम जलेसर को निर्माणाधीन भवन में कोई भी चौकीदार, अन्य नहीं मिला। औचक निरीक्षण रिपोर्ट एसडीएम जलेसर ने डीएम को भेजी है।

जलेसर की रिक्त उचित दर दुकान को आवेदन 12 मार्च तक

जलेसर। एसडीएम जलेसर एसपी वर्मा ने बताया कि ब्लॉक जलेसर में ग्राम पंचायत जमों, समसपुर में उचित दर की दुकान के लिए स्थान रिक्त है। यहां पर नवीन उचित दर विक्रेता की नियुक्ति को ग्राम प्रधान के आरक्षण के अनुसार आवेदन 12 मार्च तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जमों अनुसूचित जाति (पुरूष), समसपुर में सामान्य श्रेणी (महिला) के लिए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें