पुलिस की वर्दी पहने युवक पेटीएम कराकर भागा
Firozabad News - उत्तर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर जनसेवा केंद्र संचालक से 20 हजार रुपये का पेटीएम कराकर भाग गया। युवक ने बार कोड दिखाकर पैसे ट्रांसफर करवाए और फिर दोस्त के आने का बहाना बनाकर मौके...

उत्तर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पुलिस की वर्दी पहने युवक जनसेवा केंद्र संचालक से 20 हजार रुपये का पेटीएम कराकर भाग गया। आगरा गेट बस स्टैंड के सामने दीपक गुप्ता जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। दोपहर एक बजे पुलिस की वर्दी पहने हुए एक युवक जनसेवा केंद्र पर पहुंचा और बार कोड दिखाकर 20 हजार रुपये का पेटीएम करने को कहा। जनसेवा केंद्र संचालक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब कुछ समय बाद उसने युवक से पैसे मांगे तो दोस्त के आने का बहाना बनाकर बैठ गया। मौका पाते ही वह भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक से मामले की जानकारी ली।
पुलिस युवक की तलाश करने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




