Police Crackdown on Noise Pollution Loudspeakers Removed from Mosques in Firozabad ध्वनि प्रदूषण के चलते धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Crackdown on Noise Pollution Loudspeakers Removed from Mosques in Firozabad

ध्वनि प्रदूषण के चलते धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर

Firozabad News - फिरोजाबाद में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने रसूलपुर और थाना दक्षिण क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 29 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
ध्वनि प्रदूषण के चलते धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर

फिरोजाबाद। ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पुलिस ने नगर की कई मस्जिदों के ऊपर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाया। अभियान के दौरान क्षेत्रों के लोग हैरत में पड़ गए। काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर में शनिवार को एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने कई स्थानों पर अभियान चलाकर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रित नियमों के तहत धामिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। नगर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण पाने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अभियान चलाया गया।

पुलिस ने रसूलपुर व थाना दक्षिण क्षेत्र में अभियान चलाकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरुण चौरसिया ने बताया कि रसूलपुर व दक्षिण क्षेत्रों में चार लाउडस्पीकर उतरवाए। पुलिस ने दक्षिण के नालबंदान तथा फिरोजशाह मकबरा स्थित मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया। इसी प्रकार रसूलपुर क्षेत्र की करीम होटल के समीप की मस्जिद सहित दो स्थानों से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए। अभियान के दौरान के कई थाने का पुलिस बल तैनात रहा। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।