Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsPolice Arrests Accused with Large Quantity of Illicit Liquor in Nagla Singh
पुलिस ने देशी शराब सहित युवक पकड़ा

पुलिस ने देशी शराब सहित युवक पकड़ा

संक्षेप: Firozabad News - थाना नगला सिंघी पुलिस ने एक अभियुक्त पालेराम को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 30 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष रमित कुमार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान उसे नगला कदम रोड के किनारे...

Mon, 14 July 2025 05:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबाद
share Share
Follow Us on

थाना नगला सिंघी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष रमित कुमार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान एक युवक को नगला कदम रोड के किनारे दुकान थाना क्षेत्र नगला सिंघी से पकड़ा है। पुलिस को उसके बारे में पता चला था। पकड़े अभियुक्त का नाम पालेराम पुत्र मंगल सिंह बताया है। वह नगला कदम थाना नगला सिंघी का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 30 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारी करने का प्रयास कर रही है।