ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश दबोचे, दो फरार

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश दबोचे, दो फरार

शनिवार रात नगर क्षेत्र में लूट की योजना बनाते पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस...

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश दबोचे, दो फरार
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 28 Oct 2019 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार रात नगर क्षेत्र में लूट की योजना बनाते पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट की योजना बनाने तथा पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नौशहरा के पास कुछ लोग लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ नौशहरा पुल के पास पहुंच गए। पुलिस ने अंधेरा होने के कारण टार्च जलाई, वैसे ही बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने फायरिंग से बचते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को अपनी ओर बढ़ता देखकर बदमाश भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया, जबकि बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। बदमाशों की तलाशी में पुलिस को दो तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम रवि पुत्र प्रमोद निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, टिंकू उर्फ जय सिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी शंकरपुरी, बबलू गुप्ता पुत्र अर्जुन सिंह निवासी एटा बुर्ज हैं। पकड़े गए बदमाशों ने अपने भागे हुए साथियों के नाम सोनू ठाकुर निवासी कटरा बाजार, जतेंद्र उफ जंतरिया निवासी मोहल्ला खेड़ा बताया। प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया सभी लोगों के खिलाफ लूट की योजना बनाने और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन बदमाशों को जेल भेज दिया है। जबकि भागे हुए दो बदमाशों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें