पीएमश्री विद्यालय नगला शादी में मनाया वार्षिकोत्सव
Firozabad News - जसराना में पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला शादी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की।...

जसराना। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना पीएमश्री उभरते भारत के लिए स्कूल के अन्तर्गत चयनित विद्यालय पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला शादी में बालक व बालिकाओं ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा सात की छात्रा खनक ने मेरा विद्यालय मेरा अभिमान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संचालन करते हुए शिक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में से कुछ विद्यालय पीएम श्री योजना के तहत चयन कर लिए गए हैं।
एआरपी अजयपाल एवं मनोज कुमार ने निपुण भारत मिशन, डीबीटी, कायाकल्प के बारे में जानकारी दी। यूटा जिला महामन्त्री मुकेश राजपूत ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने और अभिभावकों को अपने बच्चों को रोज़ाना विद्यालय भेजने को प्रेरित किया। चरण सिंह, शिवराज सिंह, हितेंद्र पाल, नीलम यादव, रेखा कुमारी, नीरज ग्राम प्रधान, आशा देवी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चरण सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।