ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादप्लाज्मा और प्लेटलेट्स को अलग करने की मशीन शुरू

प्लाज्मा और प्लेटलेट्स को अलग करने की मशीन शुरू

सुहागनगरी के लिए खुशखबरी है। कोरोना काल में आगरा में जाकर प्लाज्मा और प्लेटलेट्स अलग कराने के लिए जाने वालों को अब भागदौड़ नहीं करनी होगी। जिला...

प्लाज्मा और प्लेटलेट्स को अलग करने की मशीन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSun, 25 Oct 2020 04:15 AM
ऐप पर पढ़ें

सुहागनगरी के लिए खुशखबरी है। कोरोना काल में आगरा में जाकर प्लाज्मा और प्लेटलेट्स अलग कराने के लिए जाने वालों को अब भागदौड़ नहीं करनी होगी। जिला अस्पताल में करोड़ों रुपये की लागत से लगी मशीन ने काम करना शुरू कर दिया है।

मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में कोविड प्लाज्मा प्लेटलेट्स एवं पीसीआरबी कलेक्शन की सुविधा शनिवार से शुरू हो गई है। इस निशुल्क सेवा के लिए शासन से 1.5 करोड़ रुपये की लागत से मशीन लगवाई गई है। अत्याधुनिक मशीन आगरा मंडल में आगरा के बाद फिरोजाबाद में लगवाई गई है।

इनको भी मिलेगा मशीन से लाभ

ब्लड बैंक में कोविड 19 डेंगू से पीड़ित मरीजों के अलावा थैलीसीमिया, कैंसर रोगी, डायलिसिस रोगी, खून की कमी से पीड़ित गर्भवती महिलाओं आदि रोगियों को इसका लाभ मिलेगा।

ये सुविधाएं हैं मशीन के अंदर

कम्पोनेंट सेंट्रीफ्यूज मशीन, प्लेटलेट्स स्टोर प्लस एजीटेटर, एलाइजा रीडर, लेमीनार फ्लो, प्लाज़्मा थॉ बाथ, सैलकाउंटर, अल्ट्रा डीप फ्रीजर आदि उपकरणों से लैस है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें