फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में 2 घंटे तक तीमारदार फसा
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के सौ शैया अस्पताल में एक तीमारदार लिफ्ट में 2 घंटे फंसा रहा। लिफ्ट अचानक खराब हो गई थी। सुरक्षाकर्मियों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अस्पताल में बच्चों का वार्ड...
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के सौ शैया अस्पताल की लिफ्ट अचानक खराब हो गई। उसमें 2 घंटे तक एक तीमारदार फसा रहा। सुरक्षा गार्ड की मदद से लिफ्ट खोलकर युवक को सुरक्षित निकाला गया। मामला मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या हॉस्पिटल का है। यहां पर बच्चों का वार्ड बना हुआ है। मरीज को लाने ले जाने के लिए लिफ्ट का प्रयोग होता है। इसी में तीमारदार नीचे आने के लिए लिफ्ट में चढ़ गया। अचानक लिफ्ट बीच में ही बंद हो गई और तीमारदार फस गया।
काफी देर तक युवक दरवाजे को बजता रहा। इसके बाद सुरक्षाकर्मी और चिकित्सा कर्मी पहुंचे। लोगों की भीड़ जुट गई। करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद तीमारदार युवक को निकाला गया, तब राहत की सांस ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।