ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादआरक्षण को लेकर संगठनों ने भरी हुंकार

आरक्षण को लेकर संगठनों ने भरी हुंकार

फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में आरक्षण को लेकर अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन में अनेक जातिय संगठनों के लोग एक मंच पर...

आरक्षण को लेकर संगठनों ने भरी हुंकार
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 18 Aug 2018 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सुहाग नगरी में आरक्षण को लेकर अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन में अनेक जातिय संगठनों के लोग एक मंच पर आए। सभी ने ओबीसी के तहत आने वाली अति पिछड़ी जातियों को अनुपातिक आधार पर आरक्षण दिए जाने को हुंकार भरी। सभी ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के फार्मूला के आधार पर सरकारी आरक्षण दिलाए जाने की मांग उठाई। महापदम नंद कम्यूनिटी एजूकेटेड एसोसिएशन द्वारा शनिवार को नगर के पालीवाल हॉल पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य पीएल पूनिया ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग अनेक जातियों में बंटा हुआ है। इस वर्ग के लोग इधर उधर बिखरे हुए हैं। जिन्हें संगठित होने की आवश्यकता है। सांसद पूनिया ने कहा कि कोई भी समाज एकजुट होकर ही अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हर समाज को अपना नेतृत्व विकसित करने का अधिकार है। राजनैतिक, सामाजित व र्आिथक विकास में दूसरे वर्गों की तरह अति पिछड़ों की भागीदारी भी होनी चाहिए। जिसके लिए इस वर्ग को जागरूक होना होगा। साथ ही एकजुट होकर अपने हक की बात करनी होगी। पूनिया ने कहा कि पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने में मंडल कमीशन का काफी योगदान रहा है। कमीशन की रिपोर्ट पर पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिल सका। आरक्षण की सीमा इसलिए नहीं बढ़ाई जा सकी कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की कुल सीमा 50 प्रतिशत अधिक होने पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि अति पिछड़े वर्ग को कुछ अलग से आरक्षण दिया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस ओबीसी विभाग सांसद ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मोदी सरकार हाल ही में पिछड़ा वर्ग आयोग के लिए बिल लेकर आई। बाहर यह झूठा प्रचार किया गया कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ देश भर में काम कर रहा है। हमारा पहला काम है कि इस वर्ग की छोटी छोटी कम्युनिटी को प्राथमिकता पर संगठन से जोड़ा जाए। पूर्व सांसद एवं विधान परिषद सदस्य हरिभाऊ राठौड़ ने कहा कि अति पिछड़ों के हक की आवाज सबसे पहले जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने उठाई थी। मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने आरक्षण को लागू भी कर दिया। कर्पूरी ठाकुर का फार्मूला था कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। प्रांतीय संरक्षक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज छत्तीसगढ़ त्रिलोक चंद्र ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर फार्मूला के तहत 27 प्रतिशत में से 15 फीसदी आरक्षण अति पिछड़ी जातियों को मिलना चाहिए। ओमप्रकाश ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष जनवादी पार्टी ने कहा कि अधिकार मांगने से नहीं, संघर्ष करने से मिलेंगे। बगैर लड़े कुछ हासिल होने वाला नहीं है। कार्यक्रम में प्रकाश सोनवड़े एआईसीसी प्रभारी तेलांगना, छोटेलाल चौरसिया राष्ट्रीय महासचिव पान किसान यूनियन, आरके तोमर प्रदेश महासचिव कश्यप निषाद सभा, ओमवीर यादव प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग, निर्मल नंदा, डा. डीआर वर्मा, राजनाथ नंद आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता डा. रमेशचंद्र जर्राह ने की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें