ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादखुले में शौचमुक्त अभियान को ‘बाल हठ बनेगा हथियार

खुले में शौचमुक्त अभियान को ‘बाल हठ बनेगा हथियार

घर में जब बच्चे जिद करते हैं तो वह काम तेजी से होता है। जब घर से बाहर किसी चीज को देखकर रूठ जाएं तो उनकी जिद के आगे अभिभावकों को झुकना पड़ जाता है। बस, शासन ने इसी ‘बाल हठ को अपने खुले से शौच मुक्त...

खुले में शौचमुक्त अभियान को ‘बाल हठ बनेगा हथियार
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSun, 03 Sep 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

घर में जब बच्चे जिद करते हैं तो वह काम तेजी से होता है। जब घर से बाहर किसी चीज को देखकर रूठ जाएं तो उनकी जिद के आगे अभिभावकों को झुकना पड़ जाता है। बस, शासन ने इसी ‘बाल हठ को अपने खुले से शौच मुक्त अभियान का हथियार बनाने की ठान ली है। पूरे प्रदेश में एक साथ शिक्षक दिवस से इसकी शुरुआत होने जा रही है। अब टॉयलेट फिल्म में दिखाए अक्षय कुमार की तरह घरों में बच्चे अपने परिजनों से शौचालय बनवाने की जिद करते नजर आएंगे। प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निदेशक विजय किरन आनंद ने जनपद को खुले में शौचमुक्त कराने के अभियान को बाल हठ के जरिए पंख लगाने की तैयारी है। बच्चों की जिद नाम से पांच सितम्बर यानी शिक्षक दिवस पर शासन-प्रशासन एक नई मुहिम शुरू करने जा रहा है। इस मुहिम के तहत सबसे पहले स्कूली बच्चों से अभिभावकों को पत्र लिखवाया जाएगा। नौनिहालों की जिद परिजनों के साथ ही अन्य लोगों को भी खुले में शौच जाने से रोकने का कार्य करेंगी। इसके साथ ही छह सितम्बर से 8 सितम्बर तक स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि अभियान के जरिए समाज के ज्यादातर लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। शासन ने ग्राम स्तर पर सक्रिय रहने वाने पंचायती राज विभाग एवं शिक्षा विभाग को मुख्य रूप से गतिविधियों में सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। फिल्म टॉयलेट से प्रेरित होकर इस मुहिम को जिले में नया मुकाम प्रदान करने की तैयारी है। जिला प्रशासन ने शिक्षक दिवस पर स्कूलों में होने वाली गतिविधियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। शिक्षक दिवस पर स्कूली बच्चों से उनके अभिभावकों को चिठ्ठी लिखवाया जाएगी। उस पत्र में बच्चे अपने अभिभावकों से घर में शौचालय निर्मित कराने की मांग करेंगे। पत्र में वह खुले में शौच जने से होने वाली परेशानी एवं बीमारियों को भी इंगित करेंगे। बच्चों की जिद के नाम से चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए हैं। बीमारियों के बारे में बच्चे बताएंगे अभिभावकों को अब तक प्रशासनिक अधिकारी, सीएलटीएस टीमें लोगों को जागरुकर कर रही हैं इनके साथ ही शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के जरिए बच्चों को घर में शौचालय न होने के कारण होने वाली परेशानियों एवं खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही खुले में शौचमुक्त अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बच्चों को घर में शौचालय निर्मित कराने के लिए अभिभावकों से जिद करने एवं खुले में शौच जाने वालों को आग्रह पूर्वक रोकने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें