ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादअब तो खाद्यान्न भी हो रहा खत्म, कैसे बनवाएं एमडीएम

अब तो खाद्यान्न भी हो रहा खत्म, कैसे बनवाएं एमडीएम

एका के एक स्कूल के शिक्षक परेशान हैं। तीन महीने से कन्वर्जन कास्ट नहीं मिली है तो अब खाद्यान्न भी खत्म हो रहा है। ऐसे में शिक्षकों के चेहरे पर चिंता...

अब तो खाद्यान्न भी हो रहा खत्म, कैसे बनवाएं एमडीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 13 Dec 2021 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

एका के एक स्कूल के शिक्षक परेशान हैं। तीन महीने से कन्वर्जन कास्ट नहीं मिली है तो अब खाद्यान्न भी खत्म हो रहा है। ऐसे में शिक्षकों के चेहरे पर चिंता है। दुकानों से तो सामान उधारी में ले आते थे, लेकिन गेहूं व चावल की व्यवस्था कैसे होगी।

सितंबर में सरकार के आदेश पर स्कूल खुले, लेकिन अभी तक कन्वर्जन कास्ट स्कूलों में नहीं पहुंची है। शिक्षकों को खाद्यान्न हर रोज बनवाना पड़ रहा है। इधर सितंबर से स्कूलों में खाद्यान्न नहीं पहुंचा है। अब तक बीते महीनों में जो खाद्यान्न बचा था, उसी से शिक्षक जैसे-तैसे काम चला रहे हैं। शिक्षक नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि जिस तरह एमडीएम के संबंध में रोज जानकारी ली जाती है, उसी तरह अगर सामग्री पहुंचने के संबंध में भी विभाग गंभीरता रखे तो शिक्षकों को परेशानी न हो। इधर एमडीएम जिला कोऑर्डीनेटर सोनू शर्मा का कहना है कि खाद्यान्न एक महीने पहले ही भेज दिया है। डीलरों के जरिए इसका उठान होना है। जबकि हकीकत यह है कि कई ब्लॉक में 10 दिन पहले स्कूलों में पत्र पहुंचा है कि अपना खाद्यान्न डीलर के यहां से उठाएं, लेकिन अभी तक नहीं मिल सका है।

- शिक्षकों को हर रोज एमडीएम बनवाना है। सितंबर से शिक्षक किस तरह से खाना बनवा रहे हैं, वही जानते हैं। विभाग कम से कम खाद्यान्न एवं कन्वर्जन कास्ट तो वक्त पर भेज दे।

- डॉ.शौर्यदेव मणि यादव, अध्यक्ष प्राशिसं

- खाद्यान्न भी कहीं पर स्टॉक में है तो कहीं पर नहीं है। ऐसे में शिक्षकों के लिए परेशानी है। हमें पता चला है कि कन्वर्जन कास्ट की धनराशि काफी पहले आ गई है, लेकिन अभी तक खातों में नहीं भेजी है।

- यतेंद्र यादव, अध्यक्ष प्राशिसं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें