Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादNotices issued to 11 contractors of the Municipal Corporation

नगर निगम के 11 ठेकेदारों को जारी किए गए नोटिस

नगर निगम में ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस भेजने की कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। एनकेप योजना के बाद अधिशासी अभियंता ने ऐसे ठेकेदारों को...

नगर निगम के 11 ठेकेदारों को जारी किए गए नोटिस
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 2 Aug 2024 06:55 PM
हमें फॉलो करें

फिरोजाबाद। नगर निगम में ठेकेदारों के खिलाफ नोटिस भेजने की कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। एनकेप योजना के बाद अधिशासी अभियंता ने ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं, जिन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत अभी तक कार्य पूरे नहीं किए हैं। जिन ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं उनकी संख्या 11 बताई है। नोटिस जारी करने के साथ ही ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने जल्द कार्य पूरा नहीं किया तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।

15वें वित्त आयोग के अंतर्गत जो निर्माण कार्य ठेकेदारों को सौंपे गए हैं उन्होंने अभी तक अपने कार्य या तो शुरू नहीं किया या अधूरे पड़े हैं, ऐसी स्थिति में लोगों के बीच नगर निगम के प्रति गलत संदेश जा रहा है। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देश पर ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं कि उन्होंने यदि जल्द ही अपने कार्य शुरू नहीं किया तो उनके खिलाफ आगे और भी कार्रवाई हो सकती है। इससे पहले वह सभी ठेकेदारों को कार्य पूरा करने से संबंधित चेतावनी दे चुके हैं। यदि ठेकेदारों ने जल्द कार्य पूरा नहीं किया तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाने जैसी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें