ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादअंशदान जमा न कराने पर एडीओ पंचायत को नोटिस

अंशदान जमा न कराने पर एडीओ पंचायत को नोटिस

उत्तर प्रदेश सामान्य लाभ निधि का बकाया अंशदान एवं पंचायत कर की धनराशि जमा कराने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की चेतावनी दी...

अंशदान जमा न कराने पर एडीओ पंचायत को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 12 Nov 2019 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सामान्य लाभ निधि का बकाया अंशदान एवं पंचायत कर की धनराशि जमा कराने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की चेतावनी दी है।

जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी तक केवल 67 ग्राम पंचायतों के चेक प्राप्त किए हैं। ग्राम पंचायत से दो हजार रुपये सामान्य लाभ निधि की धनराशि जिला पंचायत राज अधिकारी के खाते में जमा कराई जानी थी। लेकिन खाते में धनराशि जमा न कराए जाने के कारण निदेशक पंचायती राज को धनराशि उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है। डीपीआरओ ने कहा कि यदि 25 तक सामान्य लाभ निधि की धनराशि जमा नहीं करायी जाती है तो दिसम्बर माह का वेतन नहीं मिल सकेगा। इसके लिए एडीओ पंचायत व्यक्तिगत रुप से उत्तरदायी होंगे। इसलिए धनराशि जमा कराते हुए उसकी रसीद उपलब्ध कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें