आज मचेगा नववर्ष का धमाल, तैयारियों में जुटे युवा
Firozabad News - फिरोजाबाद में न्यू ईयर के जश्न के लिए युवा तैयारियों में जुटे हैं। कुछ आगरा जाने की योजना बना रहे हैं, जबकि कई दोस्तों के साथ शहर में ही पार्टी मनाने का सोच रहे हैं। म्यूजिक सिस्टम बुक करने और डांस...

फिरोजाबाद। मंगलवार को शहर में हर तरफ न्यू ईयर का धमाल मचेगा। सन 2024 को अलविदा कहने के लिए युवा तैयारियों में जुटे हैं। कुछ युवा आगरा जाने की तैयारी में जुटे हैं तो कुछ ने अपने दोस्तों के साथ शहर में ही हैप्पी न्यू ईयर मनाने की प्लानिंग की है। वहीं कईयों ने घर पर ही न्यू ईयर मनाने की तैयारी की है। कइयों ने घर पर ही म्यूजिक सिस्टम भी बुक करा दिए हैं, ताकि दोस्तों के साथ आधी रात तक धमाल मचा सके। बुधवार से नए साल की शुरूआत हो रही है। हैप्पी न्यू ईयर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। युवा अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए पहले ही प्लानिंग कर चुके हैं। इसके लिए युवाओं द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं। किसी ने मोहल्ले में न्यू ईयर धमाल की तैयारी की है। कुछ ने तो इसके लिए म्यूजिक सिस्टम भी बुक करा दिए हैं, ताकि वह दोस्तों के साथ में देर रात तक धमाल मचा सकें।
न्यू ईयर धमाल के लिए दोस्तों ने मिलकर कई प्रोग्राम बनाए हैं। कई ने डांस के लिए घर में ही डांस फ्लोर भी लगवाए हैं, ताकि देर रात तक न्यू ईयर का धमाल मच सके। वहीं इसके साथ में कई युवाओं ने दोस्तों के साथ केक काटने की योजना बनाई है। वहीं बच्चे भी न्यू ईयर मनाने को लेकर उत्साह से भरे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।