Municipal Corporation Cracks Down on Plastic in Firozabad Fine Imposed on Shopkeepers दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त, वसूला जुर्माना, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMunicipal Corporation Cracks Down on Plastic in Firozabad Fine Imposed on Shopkeepers

दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त, वसूला जुर्माना

Firozabad News - फिरोजाबाद में नगर निगम ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत कई दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त की। दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई के तहत 9,000 रुपये की वसूली की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 27 Dec 2024 01:53 AM
share Share
Follow Us on
दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त, वसूला जुर्माना

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को विभागीय टीम ने कई जगह कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों से काफी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त की। अलग-अलग स्थान पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई। कार्रवाई नगर आयुक्त ऋषिराज के निर्देश पर की गई। स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अरविंद भारती ने बताया कि अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने आसफाबाद निवासी रविंद्र एवं महेश चंद्र एवं सौरव की दुकानों से अचानक कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में प्रतिबंधित पोलीथिन जब्त की गई। टीम ने उपरोक्त दुकानदारों से नौ हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।

प्रेमनगर क्षेत्र में कुलदीप एवं मुकेश कुमार द्वारा गंदगी फैलाई जाने पर जुर्माने के तौर पर 500-500 रुपये की धनराशि वसूल की गई। अभियान के तहत खाद्य एवं सफाई निरीक्षक विपिन कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं पवन कुमार के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से प्रवर्तन दल मौजूद था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।