मंदिर निर्माण को सांसद से लगाई गुहार
सुहागनगर स्थित पार्क मंदिर निर्माण का मामला सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन तक पहुंच गया है। नगर आयुक्त द्वारा मंदिर निर्माण पर रोक लगाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सांसद से गुहार लगाई है। सांसद ने नगर आयुक्त...
सुहागनगर स्थित पार्क मंदिर निर्माण का मामला सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन तक पहुंच गया है। नगर आयुक्त द्वारा मंदिर निर्माण पर रोक लगाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने सांसद से गुहार लगाई है। सांसद ने नगर आयुक्त से उचित कार्रवाई करने को कहा है। फिलहाल पार्क में यथास्थिति कायम है।
मामला थाना दक्षिण के तहत सुहाग नगर सेक्टर तीन स्थित पार्क का है। पार्क में कुछ लोगों द्वारा चबूतरा बनाकर शिवलिंग की स्थापना करने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम हरकत में आ गया। नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा इसे अवैध कब्जे की संज्ञा देते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। नगर आयुक्त ने इस संबंध में अवर अभियंता एवं पुलिस चौकी प्रभारी को कड़े निर्देश भी जारी किए। मामले में उस समय नया मोड़ ले लिया जब इस संदर्भ में क्षेत्रीय लोगों ने सांसद से मंदिर निर्माण कराने की गुहार लगाई। लोगों ने सांसद को बताया कि मंदिर वर्ष 2013 का है। उस समय पार्क की हालत खराब थी जिसे हम लोगों ने काफी प्रयासों से ठीक कराया। बाउंड्री न होने के कारण अंदर हर समय जलभराव की हालत बनी रहती थी।
बोले सांसद
सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन ने ज्ञापन में नगर आयुक्त से कहा है कि अगर पार्क में पहले से मंदिर था तो इस तरह की कार्रवाई करें कि उसका स्वरूप भी बना रहे और पार्क के सौंदर्यीकरण में कोई बाधा न आए।
रिपोर्ट दर्ज होगी फिर होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा है कि पार्क में अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना दक्षिण में तहरीर दे दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कब्जा हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
