ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादवैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को और लगेंगे शिविर

वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को और लगेंगे शिविर

जनपद में वैक्सीनेशन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जल्द ही अभियान छेड़ा जाएगा। जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के लिए...

वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को और लगेंगे शिविर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 13 Dec 2021 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में वैक्सीनेशन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जल्द ही अभियान छेड़ा जाएगा। जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के लिए जगह-जगह वैक्सीनेशन बूथ बनाए जाएंगे। अभियान को लेकर सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने सभी चिकित्साधिकारी, एमओआईसी को भी अलर्ट रहने को कहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि पहले की अपेक्षा अब जनपद ने वैक्सीनेशन के मामले में प्रगति की है लेकिन अभी लक्ष्य से दूर हैं जिसको हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि वह जल्द ही जिले में वृहद स्तर पर बड़ा अभियान चलाएंगे जिसके तहत जगह जगह जिसमें गांव भी शामिल हैं में वैक्सीनेशन बूथ बनाकर लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाने का प्रयास किया। सीएमओ ने कहा है कि जिले में फिलहाल बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है लेकिन इसकी गति को और बढ़ाया जाएगा। इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी में अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा जिले के सभी चिकित्साधिकारी, अधीक्षक तथा एमओआईसी को भी इस संबंध में पूरी जानकारी दे दी है तथा उन्हें इसके लिए पूरी तरह अलर्ट रहने को भी कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचना है तो उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना बेहद जरूरी है। बैठक के दौरान सभी एसीएमओ तथा डिप्टी सीएमओ के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े