विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने कहा कि लोकतंत्र में ग्राम पंचायत ही असली नींव होती है। इसी नींव पर प्रजातंत्र का विशाल भवन खड़ा होता है। सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करता है।
जसराना क्षेत्र के गांव नगला शादी में नव वर्ष पर जसराना विधायक ने पंचायत घर की नींव रख कर ग्रामवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार का अधिकतर बजट ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर खर्च हुआ है। भाजपा सरकार के राज में क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। विकास कार्यों और समस्याओं को अवगत कराएं। इस मौके पर रानी अवंती बाई के मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह भाटिया, वीरेंद्र प्रधान, संजय, दुर्गपाल सिंह, चरण सिंह, कुंवर पाल, सत्यवीर, विजय, राम, अरविंद कुमार और ग्रामवासी मौजूद रहे।