ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादखाद्य विभाग की टीम ने लिए दूध के नमूने

खाद्य विभाग की टीम ने लिए दूध के नमूने

फिरोजाबाद। खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में नसीरपुर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही के दौरान दूध के दो स्थानों से नमूने...

खाद्य विभाग की टीम ने लिए दूध के नमूने
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 19 Sep 2018 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में नसीरपुर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही के दौरान दूध के दो स्थानों से नमूने लिए। दूध में मिलावट की आशंका पर नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने कहा कि दूध में पानी एवं हाईड्रोजन आदि की मिलावट की आशंका के कारण नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। यदि आशंक सच निकली तो दोषियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया जाएगा। छापामार कार्यवाही के दौरान नसीरपुर स्थित अवधेश यादव के दुग्ध संग्रह केंद्र से अनिल कुमार यादव ने नमूना लिया। वहीं थाना नसीरपुर के गांव सहसपुर में दूधिया बीटू की टंकी से दूध का नमूना एफएसओ संतोष कुमार ने लिया। खाद्य विभाग की टीम द्वारा दूध के सेंपल लिए जाने की खबर से दूधियों में हड़कंप मच गया। तमाम दूधियों ने पकड़े जाने के डर से अपना रास्ता ही बदल लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें