ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादस्कूलों से घर तक पहुंचा स्वच्छता का संदेश

स्कूलों से घर तक पहुंचा स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता अभियान में हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम में शामिल होने वाले स्कूलों में उनके प्रिंसिपलों द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई। सुहागनगरी में किड्स कार्नर सीनियर सैकेंड्री स्कूल में बच्चों ने...

स्कूलों से घर तक पहुंचा स्वच्छता का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादFri, 22 Sep 2017 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता अभियान में हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुहिम में शामिल होने वाले स्कूलों में उनके प्रिंसिपलों द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई। सुहागनगरी में किड्स कार्नर सीनियर सैकेंड्री स्कूल में बच्चों ने स्वच्छता में अपनी भूमिका को तय किया। प्रिंसिपल रूपाली भटनागर ने बच्चों के हाथ आगे कराकर स्वच्छता की शपथ दिलाई। भटनागर ने कहा कि आज से हमें यह प्रण करना होगा कि जहां भी गंदगी को देखेंगे तो उसकी सफाई कराने के लिए योजना बनाएंगे। अपने घरों के आसपास के वातावरण की स्वच्छता के लिए लगातार परिजनों को प्रेरित करेंगे। जब भी परिजनों के साथ कहीं घूमने जाएंगे तो चाहे वह परिवार का सदस्य हो या कोई अन्य व्यक्ति हो, गंदगी फैलाता हुआ दिखेगा तो उसे टोकेंगे और कहेंगे कि आप जिस गंदगी को डस्टबिन में फेंकने की बजाए खुले में डाल रहे हैं उससे हमें परेशानी होती है, बीमारियां फैलती हैं, न जाने कितने लोग इन बीमारियों से असमय मर जाते हैं, अगर गाय या अन्य पशु इन पॉलीथिन में रखी वस्तु को खाते समय पॉलीथिन को पेट में ले जाए तो उसकी मौत भी निश्चित है। हमारी एक भूल ना जाने कितनी समस्याओं को जन्म देती है। इसलिए हम हिन्दुस्तान की मुहिम का हिस्सा बन गए हैं और अब शपथ लेते हैं कि सार्वजनिक स्थानों, घरों के आसपास, स्कूल, कालेजों के कैंपस, सरकारी वाहनों के अंदर, खाने पीने की दुकानों के आसपास हम खुले में कोई गंदगी नहीं डालेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें