ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादजेड़ाझाल से गंगाजल नहीं मिलने पर सौंपा ज्ञापन

जेड़ाझाल से गंगाजल नहीं मिलने पर सौंपा ज्ञापन

नगर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एमएलसी डा.दिलीप यादव के साथ नगर निगम पहुंचकर ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि लोगों को कई जगह जेड़ाझाल का पानी...

जेड़ाझाल से गंगाजल नहीं मिलने पर सौंपा ज्ञापन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 23 Jul 2020 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एमएलसी डा.दिलीप यादव के साथ नगर निगम पहुंचकर ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि लोगों को कई जगह जेड़ाझाल का पानी समय से नहीं मिल पा रहा है। इससे दिक्कतें आ रही हैं।

एमएलसी ने ज्ञापन देते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम को बताया कि कई मोहल्लों में गंदा पानी आ रहा है। कई जगह गंगाजल की आपूर्ति को पाइप लाइन बिछी है लेकिन गंगाजल नहीं मिल पा रहा है। कई जगह पाइप नहीं बिछे हैं तो कई जगह काम भी अधूरा पड़ा है। 850 करोड़ रुपये की परियोजना में गोलमाल भी हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। नगला भाऊ, सीता नगर, महादेव नगर, ठारपूठा, करबला, आसफाबाद, अमृत नगर, टापाकलां, ककरऊ कोठी, नई आबादी, इंद्रा नगर, अंबे नगर में शुद्ध पानी की आपूर्ति की मांग की है। उनके साथ अनार सिंह दिवाकर, मनोज यादव, देशदीपक यादव, जगमोहन यादव, हेत सिंह शंखवार, हरिओम गुप्ता, सनी यादव, प्रदीप राठौर, मधुकर वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें