ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादअब सस्ते दामों में मिलेगी जन औषधी केन्द्र पर दवाएँ

अब सस्ते दामों में मिलेगी जन औषधी केन्द्र पर दवाएँ

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल में जन औषधी केन्द्र सहित कई नए भवन का नगर विधायक ने शुभारम्भ...

अब सस्ते दामों में मिलेगी जन औषधी केन्द्र पर दवाएँ
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 15 Sep 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल में शनिवार का दिन उद्घाटन का रहा। अस्पताल में जन औषधि केंद्र सहित कई नए भवन का नगर विधायक ने शुभारम्भ किया। सीएमओ ने एमडीआर वार्ड का उद्घाटन किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने जिला अस्पताल परिसर में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जन औषधि केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस औषधि केंद्र पर सभी जीवन रक्षक व आवश्यक दवाएं काफी सस्ते दामों पर मिलेंगी। मरीजों व उसके तीमारदारों को इलाज के लिए ज्यादा धन खर्च नहीं करना पड़ेगा। उन्होने बताया कि आगरा की बे्रन पावर प्राइवेट लिमिटेड केंद्र को संचालित करेगी। उन्होंने संचालक से उत्कृष्ट सेवाए प्रदान करने को कहा। इसके बाद विधायक ने मानसिक रोग विभाग के लिए अलग से तीन कक्षों का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आजकल की भागम भाग जिन्दगी में मानसिक रोग समाज में बढ़ता जा रहा है। यह कक्ष मानसिक रोगियों के हितार्थ खोले गए हैं। विधायक ने मनोचिकित्सक अमरप्रीत सिंह को उत्कृष्ट सेवाएं मरीजों को प्रदान करने की बात कही। मुख्य चिकित्साधिकारी एस के दीक्षित ने टीवी क्लीनिक में नव निर्मित 4 शैय्या के एमडीआर वार्ड का उद्घाटन किया। जिला अस्पताल प्रांगण में काफी देर तक उद्घाटनों का दौर चलता रहा। उद्घाटन समारोहों मे सीएमएस डा. आर के पांडेय, जिला क्षय रोग अधिकारी आर एस अतेन्द्र, उप जिला क्षय रोग अधिकारी अशोक कुमार, महिला सीएमएस डा. साधना राठौर, डा. राजवीर सिंह, डा.जेके गुप्ता, डा. विष्णु रावत, डा. विष्णु रावत, डा. हंसराज, डा. डोली ,आरपी सिंह, डा. वरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें