ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसुहाग नगरी में सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम

सुहाग नगरी में सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम

फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में भड़रिया नवमी पर विवाह समारोह की धूम रही।

सुहाग नगरी में सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSun, 22 Jul 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

सुहाग नगरी में भड़रिया नवमी पर विवाह समारोह की धूम रही। अनेक संस्थाओं ने शहर में कई स्थानों पर सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए। जहां पांच दर्जन से अधिक जोड़ों का विवाह रचाया गया। लव कुश कल्याण समिति द्वारा शनिवार को राम प्रकाश कुशवाहा आदर्श विद्यालय टापा खुर्द कोटला रोड पर सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जहां परम्परागत रीति रिवाज से 21 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलना चाहिए। जहां गरीब परिवार की बेटियों का विवाह आसानी से हो जाता है। कन्या के माता-पिता सूदखोरों के चंगुल में फंसने से बच जाते हैं। समिति संरक्षक रामदास कुशवाहा ने कहा कि हमारी संस्था पिछले कई साल से सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करा रही है। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह में संस्थाध्यक्ष ओम नारायन कुशवाहा, मिजाजी लाल कुशवाहा, रमेश चंद्र एडवोकेट, रामप्रकाश कुशवाहा, योगेश दिवाकर, तुरषन पाल कुशवाहा, धनराज शंखवार, प्रताप सिंह, स्नेह लता बबली, विजय पाल प्रधान, साहब सिंह, अशोक कुशवाहा, विक्रम प्रधान आदि की सहभागिता रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें