संदिग्ध हालातों में फांसी लगने से विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
थाना नारखी क्षेत्र में सोमवार को प्रातः एक विवाहिता की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर...

थाना नारखी क्षेत्र में सोमवार को प्रातः एक विवाहिता की फांसी पर लटकने से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
गांव गोछ निवासी 20 वर्षीय मोहिनी पत्नी राजा उर्फ राजकुमार सोमवार की प्रातः संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से बेहोश हो गई। उसे लटका देख परिजन घबरा गए। पता चलते ही उसके पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए। उसे नीचे उतार कर ससुरालीजन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। पता चलते ही जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव कुड़ी निवासी मृतका के मायके के लोग भी आ गए। उन्होंने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना प्रभारी नारखी ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतका के मायके वाले कोई तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मृतका की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व हुई थी। उस पर एक है 6 माह का पुत्र है।
