गृह क्लेश में महिला ने जहर खा कर दी जान
Firozabad News - जसराना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता रिंकी (40) ने पारिवारिक कलह के चलते कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली। रिंकी की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसकी डेढ़ साल की एक बच्ची है। पुलिस ने शव का...

थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के चलते घर में रखी कीटनाशक दवाई पीकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मृतक विवाहिता के घर वालों को सूचना दी गई। जसराना थाना क्षेत्र के ग्राम वहत निवासी रिंकी(40) पत्नी महीपाल ने मंगलवार की रात्रि में पारिवारिक कलह के चलते घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। मृतका की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। रिंकी ने की डेढ़ वर्ष की एक बच्ची है। मृतका रिंकी चार दिन पहले अपनी बहन के साथ मायके मिर्जापुर से अपनी ससुराल वहत आई थी।
मृतका रिंकी की बहन ने पुलिस को बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हुई है। मृत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि मृतका रिंकी के नाक से झाग निकल रहा था। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




