ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादफिरोजाबाद शहर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होमों पर लटके ताले

फिरोजाबाद शहर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होमों पर लटके ताले

जिला स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के चलते शहर में गैर कानूनी ढंग से चल रहे नर्सिंग होमों पर ताले लटकना प्रारम्भ हो गया है। लगभग एक माह पूर्व इस तरह के दर्जनभर से अधिक नर्सिग होमों के खिलाफ की गई थी।...

फिरोजाबाद शहर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होमों पर लटके ताले
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 04 Mar 2020 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के चलते शहर में गैर कानूनी ढंग से चल रहे नर्सिंग होमों पर ताले लटकना प्रारम्भ हो गया है। लगभग एक माह पूर्व इस तरह के दर्जनभर से अधिक नर्सिग होमों के खिलाफ की गई थी। बुधवार को पांच नर्सिंग होमों का एसीएमओ द्वारा अचानक निरीक्षण किया तो ये सभी नर्सिंग होम बंद मिले।एसीएमओ डा विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि लगभग एक माह पूर्व अभियान चलाकर शहर के 13 नर्सिग होमों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। यह सभी अस्पताल गैर कानूनी तरीके से संचालित किए जा रहे थे। कुछ दिन पूर्व जानकारी मिली कि अधिकांश नर्सिंग होमों पर अब भी मरीज देखे जा रहे हैं। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार शिंकजा कसा जाने लगा। उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर पुष्पांजलि हास्पीटल, ओम सांईराम नर्सिंग होम, प्रतिभा हास्पीटल एवं करन हास्पीटल एवं आरएस हास्पीटल का निरीक्षण सभी में ताले लटके मिले। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में प्रतिबंधित हास्पीटलों पर मरीज देखते मिले तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें