Loan Scam Allegations Against Punjab National Bank Manager in Tungla युवक ने लगाया लोन के नाम पर रुपये मांगने का आरोप, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsLoan Scam Allegations Against Punjab National Bank Manager in Tungla

युवक ने लगाया लोन के नाम पर रुपये मांगने का आरोप

Firozabad News - टूण्डला के एक युवक ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक पर लोन के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाया है। युवक ने अपनी पत्नी के नाम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए आवेदन किया था। बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 27 Dec 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने लगाया लोन के नाम पर रुपये मांगने का आरोप

नगला बीच। टूण्डला निवासी एक युवक ने पंजाब नेशनल बैंक नगला बीच के शाखा प्रबंधक पर लोन कराने के नाम पर रुपये की मांग का आरोप लगाया है। टूण्डला निवासी मनोरमा देवी पत्नी सुनील कुमार की मनोरमा केटर्स के नाम से फर्म है। सुनील कुमार ने विगत छह माह पहले अपनी पत्नी के नाम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के नाम से आवेदन किया था। लेकिन दिसम्बर माह बीतने के बाद भी पत्नी की लोन स्वीकृत हो गयी थी।

सुनील का कहना है कि बैंक प्रबंधक द्वारा बार बार लोन के नाम पर टरका दिया जाता रहा है। पिछले दिनों शाखा प्रबंधक ने लोन स्वीकृत करने के नाम पर सुनील से धनराशि की मांग की थी। लेकिन रुपये नहीं देने के कारण प्रबन्धक लोन स्वीकृत नहीं कर रहे हैं।

शाखा प्रबंधक राजेश खत्री का कहना है कि सुनील द्वारा धनराशि की बैंक में मांग का आरोप गलत है। शाखा में किसी से रुपयों की कोई मांग नहीं की जाती। लोन की फाइल जरूरी कागजात पूरे न होने कारण रिजेक्ट कर दी गयी है। लोन के लिए आवेदक को पुनः आवेदन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।