ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसुहाग नगरी की बैंक शाखाओं में आज लटकेंगे ताले

सुहाग नगरी की बैंक शाखाओं में आज लटकेंगे ताले

फिरोजाबाद। सुहाग नगरी की बैंक शाखाओं में मंगलवार को ताले लटके रहेंगे। राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी अपनी केंद्रीय यूनियन के आव्हान के मद्देनजर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान बैंक कर्मचारी अपनी...

सुहाग नगरी की बैंक शाखाओं में आज लटकेंगे ताले
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 21 Aug 2017 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

फिरोजाबाद। सुहाग नगरी की बैंक शाखाओं में मंगलवार को ताले लटके रहेंगे। राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी अपनी केंद्रीय यूनियन के आव्हान के मद्देनजर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे जन विरोधी बैकिंग सुधारों एवं बैंक र्किमयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैंक कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके तहत यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। यूनियन के जिला सचिव अशोक कुमार माहेश्वरी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे बैंकिंग सुधार जन विरोधी हैं। जिससे राष्ट्रीयकृत बैंकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं बैंक कर्मचारियों की मुश्किलें लगतार बढ़तीं जा रहीं हैं। लेकिन वित्तमंत्री कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते यूनियन को हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें