ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादश्रीजी की रथयात्रा में कलशधारी महिलाओं ने बिखेरी अनूठी छटा

श्रीजी की रथयात्रा में कलशधारी महिलाओं ने बिखेरी अनूठी छटा

हिरनगांव में दो दिवसीय वेदी निष्ठापन समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीजी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। मार्ग में कलशधारी महिलाओं ने भक्ति की...

श्रीजी की रथयात्रा में कलशधारी महिलाओं ने बिखेरी अनूठी छटा
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 25 Feb 2021 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हिरनगांव में दो दिवसीय वेदी निष्ठापन समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीजी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। मार्ग में कलशधारी महिलाओं ने भक्ति की अनूठी छटा बिखेरी। यात्रा मार्ग भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान होता रहा।

गुरुवार को आचार्य सुरत्न सागर एवं मुनि सुतीर्थ सागर के पावन सानिध्य में श्रीजी की रथयात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। जो कि विविध मार्गों से गुजरती हुई महावीर जिनालय पहुंच कर संपन्न हुई। जहां दिल्ली से आए प्रतिष्ठाचार्य सतीश जैन शास्त्री एवं रमेश चंद्र जैन शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ नव वेदी निष्ठापन संपन्न कराया। कार्यक्रम में भक्ति भाव से श्रीजी का अभिषेक-पूजन किया गया। रथयात्रा में राजेंद्र श्रीजी के सारथी बने। अशोक जैन ने कुबेर, इंद्र और संजय जैन ने ईशान इंद्र बन कर श्रीजी पर चंबर डुलाने का सौभाग्य प्राप्त किया। रथ के आगे जैन ध्वज श्रीजी के आगमन का संकेत दे रहा था। इसके पीछे अशोक जैन व मीना जैन इंद्र -इंद्राणी के रूप में सजधज कर चल रहे थे। तत्पश्चात जैनमुनि एवं आर्यिका माता एवं ब्रह्मचारिणी माया दीदी, ऊषा दीदी चल रही थीं। साथ में कलश धारण किए 108 महिलाएं चल रही थीं। कार्यक्रम में 29 मार्च को छदामीलाल जैन मंदिर फिरोजाबाद में आयोजित होने जा रहे दीप अर्चना कार्यक्रम पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुकेश जैन, आदीश जैन, सुविधि जैन, कौशल किशोर जैन, गौरव जैन, अमित जैन, संजय जैन, मयंक जैन, उदयवीर जैन, वीरेंद्र जैन, शनि जैन, दुष्यंत जैन, शैलेंद्र जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, रजत जैन, संभव जैन, नितिन जैन आदि की सहभागिता रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें