Jewelry Robbery Shocks Village Armed Thieves Target Family in Jasarana बाइक सवारों ने तमंचा दिखा दंपति से जेवरात लूटे, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsJewelry Robbery Shocks Village Armed Thieves Target Family in Jasarana

बाइक सवारों ने तमंचा दिखा दंपति से जेवरात लूटे

Firozabad News - थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी एवं मां के साथ में जसराना से खरीदारी कर घर लौट रहे ग्रामीण को आधा दर्जन बाइक सवार ने रोक लिया तथा दंपति से आभूषण लूट लिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 29 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवारों ने तमंचा दिखा दंपति से जेवरात लूटे

जसराना। थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और मां के साथ खरीदारी कर घर लौट रहे ग्रामीण को आधा दर्जन बाइक सवार ने रोक लिया। आरोप है कि दंपति से आभूषण लूट लिए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने घटनास्थल के पास स्थित एक गांव के व्यक्ति पर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। दुर्गेश कुमार पुत्र सत्यभान सिंह निवासी कौरारा बुजुर्ग अपनी पत्नी पूनम और मां गुड्डी देवी के साथ जसराना में बसंत कुमार सराफा के यहां खरीदारी करने आए थे। उनके घर में भाई के परिवार में फरवरी में शादी है। खरीदारी करने के बाद में वह सामान लेकर बाइक से वापस घर जा रहे थे। आरोप है कि नगला झील से दो बाइक पर सवार आधा दर्जन लोग उनके पीछे लग गए तथा सलेमपुर के आगे मोड़ पर उन्होने सत्यभान की बाइक को रोक लिया।

तमंचा दिखा कर बाइक सवार दो करधनी, तीन जोड़ी पायल, दो अंगूठी लूट ले गए। दुर्गेश ने हालांकि एक आरोपित की पहचान की है। दुर्गेश ने सलेमपुर निवासी एक युवक पर लूट में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अक्सर वह गांव जाते वक्त सलेमपुर पर मिलता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस प्रारंभिक जांच में लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।