दो केमिकल इकाइयों को गैस दिलाने में डीएम ने बिठाई जांच
Firozabad News - टीटी जोन में रोक लगी होने पर भी कांच नगरी में दो केमिकल इकाइयों को गैस दिए जाने के मामले में डीएम ने जांच बिठा दी है। उन्होंने दो अधिकारियों की कमेटी

फिरोजाबाद। टीटी जोन में रोक के बाद भी कांच नगरी में दो केमिकल इकाइयों को गैस दिए जाने के मामले में डीएम ने जांच बिठा दी है। उन्होंने दो अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी है। साथ ही शीघ्रता से मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। शहर में दो केमिकल इकाई बंसल केमिकल एवं दीपक केमिकल को नेचुरल गैस दिए जाने के मामले में कमिश्नर रितु माहेश्वरी के निर्देश पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। डीएम द्वारा बनाई गई जांच कमेटी में उपाध्यक्ष, फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शामिल किया है। डीएम ने कमेटी में शामिल अधिकारियों को शीघ्रता से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जिसे कमिश्नर को उपलब्ध कराया जा सके।
विधायक की शिकायत पर कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने कमिश्नर रितु माहेश्वरी से शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि टीटीजेड क्षेत्र में रोक लगी होने पर भी उद्योग विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति से शहर में दो केमिकल इकाइयों को नेचुरल गैस उपलब्ध कराई गई है। विधायक द्वारा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। शिकोहाबाद विधायक की शिकायत पर कमिश्नर ने जिलाधिकारी रमेश रंजन को मामले की जांच कराई जाने का आदेश दिया। जिस पर डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।