कोरोना संदिग्धों की जांच का कार्य दूसरे दिन जारी
शहर में दूसरे दिन भी प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम द्वारा दूसरे दिन भी इंफ्रारेट थर्मामीटर से सैकड़ों लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गई। देर शाम सभी जांच टीम के द्वारा नोडल अधिकारी को सौंप दी...

शहर में दूसरे दिन भी प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम द्वारा दूसरे दिन भी इंफ्रारेट थर्मामीटर से सैकड़ों लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गई। देर शाम सभी जांच टीम के द्वारा नोडल अधिकारी को सौंप दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिव कुमार दीक्षित ने बताया है कि जिस टीम को जांच के लिए प्रशिक्षित किया गया है उन पर स्वास्थ्य अधिकारियों विशेषकर नोडल अधिकारी की कड़ी नजर लगी हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार अवकाश के दिन के अलावा सोमवार को भी टीम द्वारा विभिन्न इलाकों में जाकर अपने कार्य को अंजाम दिया। सीएमओ ने बताया दूसरे दिन टीम ने 100 से अधिक लोगों का थर्मामीटर से स्वास्थ्य परीक्षण किया जिनमें फिलहाल किसी में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। टीम मंगलवार को भी अपना कार्य जारी रखेगी।
दूसरी टीम को जल्द मिलेगा प्रशिक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि इंफ्रारेट थर्मामीटर से लोगों की जांच करने के लिए दूसरी टीम तैयार की जा रही है। टीम का गठन होते ही इन को प्रशिक्षित करने का कार्य हुई शुरू कर दिया जाएगा।
