क्षय रोग के खात्मे को कोरोना की तर्ज पर हो काम
Firozabad News - फिरोजाबाद। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टीबी उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा...

फिरोजाबाद। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संदर्भ में टीबी को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जाएं। बैठक के बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के इलाज के लिए जिस तरह प्रबंधन किया गया था, उसकी तर्ज पर ही टीबी उन्मूलन की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कहा है कि कोरोना से लड़ाई की तर्ज को ही आधार मानते हुए टीबी नियंत्रण अभियान को आगे चलाया जाए। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सभी विभागों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर दी जाएं। डीएम ने इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि अभी से तैयारियां शुरू कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।