ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादजैन नगर में बढ़ाई नलकूप की क्षमता

जैन नगर में बढ़ाई नलकूप की क्षमता

नलकूप की क्षमता में वृद्धि कराए जाने के बाद जैन नगर की पेयजल समस्या का पूरी तरह निदान हो गया। मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद जलकल...

जैन नगर में बढ़ाई नलकूप की क्षमता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 27 Apr 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नलकूप की क्षमता में वृद्धि कराए जाने के बाद जैन नगर की पेयजल समस्या का पूरी तरह निदान हो गया। मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद जलकल महाप्रबंधक द्वारा ठोस कदम उठाए गए थे।

पिछले काफी समय से जैन नगर खेड़ा में पिछले काफी समय से जल स्तर घटने के कारण नलकूप द्वारा पेयजल आपूर्ति बंद थी। क्षेत्रीय लोगों को पानी की समस्या से बुरी तरह जूझना पड़ रहा था। लोगों द्वारा इसकी शिकायत महापौर नूतन राठौर के अलावा नगर आयुक्त विजय कुमार से भी की थी। महापौर ने जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत से तत्काल मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने को कहा। जलकल महाप्रबंधक अपने साथ अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पांडे को लेकर मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने नलकूप की स्थिति को देखा तथा कर्मचारियों को कंप्रेसर द्वारा सफाई कराने के निर्देश दिए। काफी प्रयासों के बाद जलकल विभाग की टीम को इसमें सफलता हासिल हो गई। पानी की आपूर्ति होते देख लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि गर्मी के दौरान उन्हें पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा था जिसका आप पूरी तरह निदान हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें