ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादविकास नहीं होने पर गांव में लगाए बैनर, काले झंडे

विकास नहीं होने पर गांव में लगाए बैनर, काले झंडे

गांव के विकास न होने से परेशान ग्राम झपारा के नगला रती में ग्रामीणों ने हर पार्टी के नेताओं को गांव में प्रवेश करने पर रोक लगा दी...

विकास नहीं होने पर गांव में लगाए बैनर, काले झंडे
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 15 Oct 2018 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गांव में विकास न होने से आक्रोशित ग्राम झपारा के नगला रती में ग्रामीणों ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के गांव में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने बैनर लगा कर लिखा है कि उनके गांव में नेताओं का प्रवेश वार्जित है। कोई भी नेता यहां वोट मांगने न आए।

ग्रामीणों के अनुसार 20 साल से उनका नगला रती विकास को तरस रहा है। हर बार नेता उन्हे कोरा आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन जीतने के बाद वापस नहीं आते। इससे ग्रामीणों में नेताओं के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने गांव के सभी घरों पर काले झंडे भी लगा दिए हैं। ग्रामीण गौरव, भुवनेश कुमार भल्ला, रामबेटी, शशांक, कुलदीप, विमल, बॉबी, आशोक, पिन्टू, सोनकली, अनारकली, सुघर सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव में अगर कोईनेता आएगा तो उसे बैरंग लौटा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें