ढोलपुरा में तेज हुई खनन माफिया की गतिविधियां
Firozabad News - फिरोजाबाद में अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफिया की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। जिला प्रशासन इस पर नियंत्रण पाने में असफल है। ढोलपुरा क्षेत्र में रात होते ही मिट्टी से भरे डंपर और ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ने...

फिरोजाबाद। शहर में मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया की गतिविधियां लगातार तेज होती जा रही हैं। जिला प्रशासन खनन का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। वार्ड संख्या 25 ढोलपुरा क्षेत्र में अंधेरा होते ही मिट्टी से भरे डंपर के अलावा ट्रैक्टरों कर सड़कों पर दौड़ना शुरू हो जाता है। इसके कारण रात्रि के समय सड़क से गुजरने वाले लोगों में हादसों की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा भी इलाका थाने में सूचना दे दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत ढोलपुरा मार्ग इस समय खनन माफियाओं का मुख्य केंद्र बिंदु ममता जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद मुनेंद्र यादव द्वारा थाना लाइनपार में की गई शिकायत के अनुसार रोजाना अंधेरा होते ही सेंट जोंस स्कूल वाले मार्ग से मिट्टी से भरे डंपर एवं ट्रैक्टर दौड़ना शुरू हो जाते हैं जो सुबह सात बजे तक दौड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध रूप से खनन करने वाले माफिया के कारण समूचा मार्ग मिट्टी से पूरी तरह खराब हो चुका है तथा यहां से लोगों का रास्ता निकालना भी मुश्किल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।