ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसुहागनगर में पानी का अवैध प्लांट कराया बंद

सुहागनगर में पानी का अवैध प्लांट कराया बंद

फिरोजाबाद। गर्मी के मौसम के मद्देनजर खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की नजर न केवल खाद्य सामग्री बल्कि पेय पदार्थों पर भी...

सुहागनगर में पानी का अवैध प्लांट कराया बंद
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादTue, 17 Apr 2018 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी के मौसम के मद्देनजर खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की नजर न केवल खाद्य सामग्री बल्कि पेय पदार्थों पर भी है। खराब पेयपदार्थ के सेवन से सेहत न खराब हो इसके लिए विभाग ने मंगलवार को शहर में जगह जगह छापेमार कार्रवाई की। खाद्य अफसरों ने जहां पानी के प्लांट पर छापेमारी कर प्लांट बंद कराया तो वहीं सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली एक फैक्ट्री से सॉफ्ट ड्रिंक का नमूना लिया। छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में खानपान की चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं। विक्रेता खुद नुकसान से बचने के चक्कर में इन चीजों को बाजार में ग्राहकों को देने से नहीं कतराते। मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने अभिहित अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में मास्टर ड्रिंक के नाम से ओरेंज ड्रिंक निर्माण इकाई केला विब्रेजज मीरा क्रॉसिंग पर छापा मारकर सॉफ्ट ड्रिंक का एक नमूना लिया। अलावा इसके सुहागनगर स्थित संजय यादव के पानी पाउच पैकिंग इकाई पर छापा मारकर प्रियंका ब्रांड के वाटर पाउच का नमूना लिया। नमूना खाद्य सुरक्षाधिकारी एफएसओ सुनील शर्मा ने लिया। वीएस कुशवाहा ने कहा है कि यह प्लांट अवैध रूप से चल रहा था, इसे बंद करा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें