Illegal Building Sealed in Firozabad for Unauthorized Construction विप्रा ने अग्रवाल क्लासेज के तीसरे, चौथी मंजिल को किया सील, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsIllegal Building Sealed in Firozabad for Unauthorized Construction

विप्रा ने अग्रवाल क्लासेज के तीसरे, चौथी मंजिल को किया सील

Firozabad News - शहर में अग्रवाल क्लासेज के भवन स्वामी को स्वीकृत नक्शा के विपरीत भवन निर्माण करना भारी पड़ गया। विकास प्राधिकरण ने बनाए गए तीसरे और चौथे तल के भवन को

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 29 Dec 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on
विप्रा ने अग्रवाल क्लासेज के तीसरे, चौथी मंजिल को किया सील

फिरोजाबाद। शहर में अग्रवाल क्लासेज के भवन स्वामी को स्वीकृत नक्शे के विपरीत भवन निर्माण करना भारी पड़ गया। विकास प्राधिकरण ने बनाए गए तीसरे और चौथे तल को शनिवार को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त ऋषि राज के नेतृत्व में अवैध निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को नगर में एक अवैध भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। किशन कुमार बंसल एवं राम कुमार बंसल पुत्रगण लक्ष्मण प्रसाद बंसल, निवासी-एसएन रोड फिरोजाबाद ने नगर में एनएच-2, बाईपास रोड स्टेट बैंक आफ इण्डिया के निकट स्वीकृत व्यवसायिक सह आवासीय मानचित्र में स्वीकृत बेसमेन्ट, भूतल, प्रथमतल, द्वितीय तल के विरूद्ध तृतीय तल एवं चतुर्थ तल पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर इसको सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अकरामुद्दीन, अवर अभियन्ता, राकेश तौमर, धनेश कुमार, बेअन्त सिंह के साथ-साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इधर विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने कहा कि अवैध भवन निर्माण के विरुद्ध यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।