मार्ग चौड़ीकरण से लाभांवित होंगे सैकड़ों ग्रामीण
पचोखरा-नारखी मार्ग के चैड़ीकरण कार्य का विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने सोमवार को भूमि पूजन किया। इससे कई गांवों के ग्रामीण लाभांवित...

पचोखरा-नारखी मार्ग के चैड़ीकरण कार्य का विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने सोमवार को भूमि पूजन किया। इससे कई गांवों के ग्रामीण लाभांवित होंगे।
भूमि पूजन करते हुए विधायक ने कहा कि पचोखरा-नारखी को 2 लेन मार्ग कर सात मीटर चौड़ा किया जायेगा। करीब 15 किमी लंबे मार्ग पर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए सरकार से 38.64 करोड़ का बजट स्वीकृत कराया है। बछगांव चौराहे पर शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, बृजेश उपाध्याय, क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नारखी सुशील चक, दीपक राजोरिया, दुष्यंत जादौन, संजय परमार, जितेंद्र प्रताप सिंह, रामतीर्थ चक के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।