ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादहिन्दुस्तान मिशन शक्ति: मास्क बनाकर दो बेटों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: मास्क बनाकर दो बेटों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई

मदावली निवासी शिवकुमारी ने फोल्डर बैग का सरकारी प्रशिक्षण लिया था। स्वराज स्वयं सहायता समूह चलाने लगीं। जैसे ही लॉक डाउन लगा तो शिवकुमारी के आगे...

हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: मास्क बनाकर दो बेटों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादWed, 25 Nov 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

शिव कुमारी: मदावली निवासी शिवकुमारी ने फोल्डर बैग का सरकारी प्रशिक्षण लिया था। स्वराज स्वयं सहायता समूह चलाने लगीं। जैसे ही लॉक डाउन लगा तो शिवकुमारी के आगे परिवार चलाने की समस्या पैदा हो गई। सीडीओ से बात करके पहले विकास भवन में मास्कों को बनाकर भेजा। नगर के सुभाष तिराहे पर स्टाल लगाकर बाइक सवारों को मास्क वितरित किए थे। इस दौरान अन्य महिलाओं को भी मास्क बनाने को प्रेरित किया और लगातार बाजारों में इनको सप्लाई किया। सरकारी कार्यालयों के लिए बनाया। राजकुमारी कहती हैं कि दो बच्चों की आन लाइन कक्षाएं चल रही थीं और इन मास्क से आए रुपयों से उन्होंने दो स्मार्ट फोन खरीदे। अब बच्चे लगातार अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। अपने समूह के जरिए भोजन भी बनाकर राहगीरों को लॉक डाउन में बांटा। भारतीय स्टेट बैंक के आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें