सरकारी फार्मासिस्ट चला रहा था प्राइवेट क्लीनिक, कराया सील
फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नगला भाऊ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सील कर दिया। सरकारी फार्मासिस्ट प्रवीन यादव डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहा था। नोडल अधिकारी डॉक्टर...
फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नगला भाऊ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। गैर पंजीकृत क्लीनिक में एक सरकारी फार्मासिस्ट डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहा था। नोटिस जारी करते हुए तथाकथित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसीएमओ नोडल अधिकारी डॉक्टर विश्वदीप अग्रवाल को सूचना मिली कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुदाऊं में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात प्रवीन यादव काफी समय से नगला भाऊ क्षेत्र में खुद को डॉक्टर बताकर अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित कर मरीजों का उपचार कर रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही नोडल अधिकारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फार्मासिस्ट को मरीजों का इलाज करते हुए पकड़ लिया।
फार्मासिस्ट क्लीनिक का पंजीकरण भी नहीं दिखा सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्लिनिक तत्काल सील कर दिया। नोडल अधिकारी ने बताया है कि तथाकथित चिकित्सक को नोटिस जारी करते हुए उसे स्पष्टीकरण मांगा है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।