डायरिया को लेकर लोगों को किया जागरूक
Firozabad News - शिकोहाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया को समाप्त करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरसी केशव ने उद्घाटन किया। लखनऊ से आए जिला कोर्डीनेटर ने डायरिया कार्नर बनाया, जहां...

शिकोहाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया को जड़ से समाप्त करने के लिए मंगलवार को जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया। उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरसी केशव ने किया। लखनऊ से आए स्वास्थ्य विभाग के जिला कोर्डीनेटर विकास चतुर्वेदी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में डायरिया कार्नर बनाया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को डायरिया के प्रति सजग रहना है। इसके साथ ही डायरिया से बचने के लिए कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, उसकी जानकारी दी। अस्पताल में पोस्टर लगाये हैं जिसे देखकर लोग डायरिया के बारे में अधिक जागरूक हो सकें। सीएमएस ने बताया कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोग डायरिया के प्रति जागरूक हों। कार्नर पर लोगों को डायरिया से बचने के लिए निःशुल्क दवा वितरित की जायेगी। जिसमें जिंक, ओआरएस शामिल हैं। इस दौरान डॉ दीपक तिवारी, डॉ विनीत शुक्ला, डॉ शाहिद, ब्रजेश, आर एन सिह, आर एन दुवेदी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।