ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपत्नी का पैसा प्रेमिका पर करता था खर्च, मना करने जान से मारने की धमकी

पत्नी का पैसा प्रेमिका पर करता था खर्च, मना करने जान से मारने की धमकी

फिरोजाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विवाहिता के साथ उसका पति आएदिन मारपीट करता है। पति पत्नी के बीच में दूसरी महिला आ जाने से घर में क्लेश हो रहा है। पति...

पत्नी का पैसा प्रेमिका पर करता था खर्च, मना करने जान से मारने की धमकी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 03 Aug 2024 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फिरोजाबाद में विवाहिता के साथ उसका पति आएदिन मारपीट करता है। पति पत्नी के बीच में दूसरी महिला आ जाने से घर में क्लेश हो रहा है। पति आए दिन महिला मित्र के लिए अपनी पत्नी से ही रुपये लेकर चला जाता है। इस बार रुपये नहीं देने पर पत्नी को बुरी तरह पीटकर बेहोश कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

खैरगढ़ के बनीपुरा निवासी विवाहिता ने थाना खैरगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं। इसके चलते विवाहिता से उसका पति हमेश रुपये मांगता रहता है। पूर्व में भी विवाहिता अपने मायके से 50 हजार रुपये लेकर आई थी और पति को दिए थे। पति ने आज तक वह पैसे भी वापस नहीं किये।

विवाहिता ने पुलिस को बताया कि एक अगस्त को सुबह उसके पति पुष्पेंद्र ने पांच हजार रुपये की मांग की। मना कर दिया तो पति आग बबूला हो गया। उसने गाली गलौज देना शुरू कर दिया और फिर मारपीट करने लगा। मारपीट कर महिला को आरोपी ने बेहोशी की हालत में पहुंचा दिया।

विवाहिता ने मारपीट की घटना की जानकारी अपने पिता को फोन से दी। पिता के आने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। युवती का पिता उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया। इससे पहले भी 16 अप्रैल को उसके साथ मारपीट की गई थी तब लोगों ने बीच बचाव कर राजीनामा करा दिया था। इसके बाद भी पति के अंदर सुधार नहीं हुआ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।