ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादसुहाग नगरी में हरियाली तीज महोत्सव की धूम

सुहाग नगरी में हरियाली तीज महोत्सव की धूम

फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में हरियाली तीज की धूम रही। तीज पर विवध कार्यक्रम आयोजित किए...

सुहाग नगरी में हरियाली तीज महोत्सव की धूम
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादMon, 13 Aug 2018 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सुहाग नगरी में हरियाली तीज की धूम रही। तीज पर विवध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिरों में भगवान हरे रंग की पोशाक में विराजते नजर आए। श्रद्धालु मुरली मनोहर संग राधारानी को झौटा देकर झूला झुलाते नजर आए। सोमवार को नगर में हरियाली तीज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के मंदिरों में हरीतिमा की छटा बिखरती नजर आई। शहर के प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में हरियाली तीज पर विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए। भगवान कृष्ण के साथ राधा को हरे रंग की पोशाक धारण कराई गई। श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण को झौटा देकर झूला झुलाया। सायंकाल आयोजित भजन संध्या में महिलाओं ने राधा कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। नगर के बिहारी जी मंदिर पर हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गई। मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई। बिहारी जी महाराज संग राधा रानी को हरे रंग की पोशाक धारण कराई गई। श्रद्धालु हरियाली के बीच विराजते बिहारी जी संग राधारानी की युगल छवि को निहार कर भाव विभोर हो गए। अनेक श्रद्धालुओं ने युगल जोड़ी को झूला झुलाया। राधा मोहन मंदिर मोहल्ला दुली पर हरियाली तीज महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। मोहन के साथ राधा का भव्य श्रंगार किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें