ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादफर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही की शासन ने रिपोर्ट मांगी

फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही की शासन ने रिपोर्ट मांगी

एसआईटी जांच में सूचीबद्ध किए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शासन से फिर रिपोर्ट मांगी गई है। बेसिक शिक्षामंत्री मंत्री की 11 सितम्बर को होने वाली समीक्षा बैठक के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक...

फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही की शासन ने रिपोर्ट मांगी
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSun, 08 Sep 2019 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एसआईटी जांच में सूचीबद्ध किए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शासन से फिर रिपोर्ट मांगी गई है। बेसिक शिक्षामंत्री मंत्री की 11 सितम्बर को होने वाली समीक्षा बैठक के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार ने नौ बिंदुओं पर अपडेट रिपोर्ट मांगी है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ ने एडी बेसिक एवं सभी बीएसए को पत्र लिखकर अपडेट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रेरणा एप के क्रियान्वयन की अपडेट रिपोर्ट, छात्र नामांकन, बैग, जूता, मोजा एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, स्वेटर वितरण के लिए प्राइमरी यूजर रजिस्टर्ड कराने की स्थिति, फर्जी शिक्षक पर कार्यवाही को लेकर न्यायालय में दाखिल याचिकाओं में शपथपत्र दाखिल करने की स्थिति, पिछले सत्र का उपभोग प्रमाण पत्र एवं मानव संपदा पोर्टल पर डेटा फीडिगं एवं चार हजार से अधिक फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाही को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें