Gas Pipeline Safety Alert in Firozabad Amid Ongoing Construction Work खुदाई से गैस पाइप लाइन डैमेज हुई तो संबंधित विभाग जिम्मेदार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGas Pipeline Safety Alert in Firozabad Amid Ongoing Construction Work

खुदाई से गैस पाइप लाइन डैमेज हुई तो संबंधित विभाग जिम्मेदार

Firozabad News - फिरोजाबाद में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत निर्माण कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुँचने का खतरा बढ़ गया है। गैस कंपनी ने चेतावनी दी है कि खुदाई से पहले संबंधित विभागों को जानकारी देना आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 31 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
खुदाई से गैस पाइप लाइन डैमेज हुई तो संबंधित विभाग जिम्मेदार

फिरोजाबाद। शहर की विभिन्न इलाकों में गुजर रही गैस की पाइप लाइन जमीन की खुदाई के दौरान डैमेज कर दिए जाने पर संबंधित विभाग एवं कार्यदाई संस्था जिम्मेदार होगी। गैस कंपनी के अधिकारियों ने सड़क के किनारे खुदाई करने वाले विभागों को चेतावनी दी है। बताते चलें कि शहर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कहीं पर सड़क तो कहीं पर नाला निर्माण कराया जा रहा है। कहीं पर विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। यह कार्य शहर में सड़क के किनारे किए जा रहे हैं। जहां पर नेचुरल गैस की पाइप लाइन गुजर रही है। उपरोक्त विकास कार्य को लेकर सड़क के किनारे जमीन की खुदाई की जा रही है। जिससे गैस पाइप लाइन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। जरा सी असावधानी बरतने पर गैस पाइपलाइन डैमेज हो सकती है। जिससे गैस का रिसाव हो सकता है।

इधर शहर से गुजर रही गैस पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर कंपनी सजग हो गई है। गैस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि शहर में सड़क निर्माण, नाला का निर्माण अथवा किसी भी तरह का निर्माण कार्य के लिए जमीन की खुदाई करने से पूर्व संबंधित विभाग और कार्यकारी संस्था को इसकी जानकारी गैस कंपनी को देनी होगी। सूचना मिलने पर कंपनी की तकनीकी टीम मौके पर जाकर गैस पाइप लाइन को चिन्हित करेगी। पाइपलाइन के आसपास निशान लगा दिए जाएंगे। जिससे जमीन की खुदाई के दौरान सड़क के किनारे गुजर रही गैस पाइपलाइन को सुरक्षित रखा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।