आगरा-मथुरा में खपाना था 40 लाख का गांजा, दो गिरफ्तार
एसटीएफ मेरठ व सिरसागंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 190 किलो गांजे को बरामद किया...
फिरोजाबाद। एसटीएफ मेरठ व सिरसागंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 190 किलो गांजे को बरामद किया है। पुलिस ने हरियाणा नम्बर का एक ट्रक व दो लोगों को पकड़ा है। जिन्हें जेल भेज दिया है। इसको आगरा और मथुरा में खपाने की तैयारी थी उससे पहले दबोच लिए।
अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ मेरठ व सिरसागंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एनएच 19 उखरेंड़ मोड के पास एक ट्रक संख्या एच आर 73 बी 2121 को पकड़ा। तलाशी लेने पर ट्रक में 8 बोरों में 95 पैकेट गांजा बरामद हुआ जो कि 190 किलो था। पुलिस ने गांजे को कब्जे में ले लिया और दो लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने अपना नाम विवेक कुमार निवासी ग्राम ओरंगाबाद थाना मूदकटी पलवल हरियाणा तथा माधव निवासी दालिया थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार बताया। जबकि चन्द्रमा निवासी गोपालगंज बिहार, हरीओम निवासी अलीगढ व राकेश उर्फ बन्नू निवासी गोवर्धन मथुरा के नाम भी प्रकाश में आए है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे, जिसे आगरा व मथुरा में खपाना था। बरामद गांजे की अनुमानिक कीमत 40 लाख बताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।