Gang Assaults Youth Over Money Demands During Ganesh Visarjan in Jasrana शराब के लिए रुपये मांगे, नहीं देने पर सिर फोड़ा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsGang Assaults Youth Over Money Demands During Ganesh Visarjan in Jasrana

शराब के लिए रुपये मांगे, नहीं देने पर सिर फोड़ा

Firozabad News - जसराना में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक से दबंगों ने शराब के लिए रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर युवक की पिटाई की गई। आरोपियों ने दोबारा आकर युवक को घेर लिया और सिर पर तमंचा मारा। युवक ने थाना जसराना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 7 Sep 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
शराब के लिए रुपये मांगे, नहीं देने पर  सिर फोड़ा

जसराना में गणेश विसर्जन को गए एक युवक से दबंगों ने शराब के लिए रुपये मांगे। जब रुपये नहीं देने की बात कही तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। आरोपियों ने युवक को पीटा। इसके बाद दोबारा युवक आए और घेरकर मारपीट की। युवकों ने तमंचे से सिर फाड़ दिया। थाना जसराना में हर्षित चौहान पुत्र रतन पाल सिंह निवासी गाड़ीवान ने मुकदमा दर्ज कराया है कि गांव में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी सनी यादव पुत्र मुल्तान सिंह, गौरव यादव पुत्र राकेश यादव, सोनू पुत्र धर्मपाल, गोविंद निवासीगण झपारा बिना नम्बर की बाइक से आए। आरोपियों ने शराब के लिए रुपये मांगे।

मना करने पर आरोपियों ने उसको मारापीटा। जब वह गणेश विसर्जन के बाद घर पहुंचा तो आरोपी फिर आ गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।