ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादबिना परमीशन साइकिल रैली निकालने पर पांच पर मुकदमा

बिना परमीशन साइकिल रैली निकालने पर पांच पर मुकदमा

समाजवादी पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर जसराना विधान सभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकलना सपाइयों को भारी पड़ गयी। पांच सपाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया...

बिना परमीशन साइकिल रैली निकालने पर पांच पर मुकदमा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादThu, 23 Jul 2020 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर जसराना विधान सभा क्षेत्र में साइकिल यात्रा निकलना सपाइयों को भारी पड़ गयी। पांच सपाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे सचिन यादव सहित पांच सपाइयों पर जसराना पुलिस ने बिना परमीशन धारा 144 लागू रहने के बावजूद साइकिल रैली निकालने पर मुकदमा कर लिया है। मंगलवार को सपाइयों ने साइकिल यात्रा निकाली थी। इस पर चौकी प्रभारी मुस्तफाबाद मुन्नालाल यादव की तहरीर पर धारा 144 का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और बिना परमीशन लिए साइकिल रैली निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज दिया है। थाना प्रभारी अनूप भारती ने बताया कि सपा नेता सचिन यादव पुत्र वीरपाल सिंह निवासी ग्राम पैड़त थाना एका, प्रवीण उर्फ बंटू पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी ग्राम भेड़ी थाना जसराना, किशनवीर पुत्र रामबाबू ग्राम पट्टी जसराना, चंद्रकांत पुत्र सूरज सिंह ग्राम टीकामई जसराना और अनिल यादव पुत्र रामवीर सिंह यादव ग्राम उस्मानपुर थाना जसराना पर बिना परमीशन धारा 144 लगे होने के बाद भी साइकिल रैली निकाल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का मुकदमा पंजीकृत किया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े