ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिरोजाबादपांच दिवसीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 20 से

पांच दिवसीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 20 से

जुलाई से प्रारंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पर आशाओं तथा एएनएम की ट्रेनिंग कराई जा रही है। एक बैच में 20 से 25 लोगों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा...

पांच दिवसीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 20 से
हिन्दुस्तान टीम,फिरोजाबादSat, 27 Jun 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जुलाई से प्रारंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पर आशाओं तथा एएनएम की ट्रेनिंग कराई जा रही है। एक बैच में 20 से 25 लोगों को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

अधीक्षक डा.संजीव वर्मा ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा शनिवार को आशाओं तथा एएनएम ट्रेनिंग दी गई ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचने के उपाय बताएं तथा अन्य जानकारियां साझा करें। ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक केदार सिंह, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन सिंह, हितेंद्र, रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें